दूसरे आरोग्य मंदिर का शुभारंभ, शहरी विकास सम्मेलन में गूंजा “काशीपुर डिक्लेरेशन”

काशीपुर। नगर के समग्र विकास और जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में सोमवार को एक और बड़ा कदम उठाया गया। रामनगर रोड स्थित आईएमए परिसर में दूसरे आरोग्य मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा, निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी, काशीपुर के महापौर दीपक बाली तथा रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रनव निर्मित आरोग्य मंदिर में आम नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इससे नगरवासियों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। इस अवसर पर एमएनए रविन्द्र बिष्ट, एसएनए कमल मेहता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत साहनी, डॉ. अशोक चौहान, भाजपा नेता अमित सिंह, पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।आरोग्य मंदिर के शुभारंभ के साथ ही शहरी विकास सम्मेलन का दूसरा चरण आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेशभर से आए नगर निकायों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने सचिव शहरी विकास विभाग के समक्ष अपने-अपने नगरों की समस्याएं रखीं।

रामनगर के अध्यक्ष हाजी अकरम ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के बीच से संघर्ष कर आगे आते हैं, इसलिए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास विभाग और काशीपुर नगर निगम का सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने भी विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और संसाधनों की कमी पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के तीसरे चरण में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद सत्र हुआ, जहां विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की गई।काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने कहा कि नगर निकायों की अनेक पुरानी समस्याओं के समाधान से स्थानीय प्रशासन को मजबूती और विकास को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर शहरी विकास निदेशालय को पत्र भी भेजा जाएगा।सम्मेलन के समापन पर यह घोषणा की गई कि बैठक में हुई चर्चाओं और मंथन से तैयार होने वाले विकास के रोडमैप को “काशीपुर डिक्लेरेशन” नाम दिया गया है। यह घोषणा काशीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के नगर निकायों के लिए दिशा-दर्शक साबित होगी। आयोजन से काशीपुर की पहचान एक प्रगतिशील नगर के रूप में और मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »