महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जल्दी पहचान पर जोर, पारस हेल्थ पंचकूला की ‘पिंक पैंथर्स’ पहल

Bharat News Network :-

*हॉस्पिटल कम्युनिटी इंगेजमेंट, सर्वाइवर की कहानियों और आसान जांच के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य पर अपना ध्यान केंद्रित करता है, ताकि प्रीवेंटिव केयर को बढ़ावा मिले*

पंचकूला, 29 अक्टूबर (  ): महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए पारस हेल्थ पंचकूला ने ‘पिंक पैंथर्स’ जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में बीमारी की जल्दी पहचान, नियमित जांच और रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अस्पताल की ओर से आसान और किफायती स्क्रीनिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएँ बिना झिझक जांच करवा सकें। इस जांच में मैमोग्राफी, पीएपी स्मीयर और डॉक्टर परामर्श जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिससे ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान संभव हो सके।IMG 20251029 WA0192

इस मौके पारस हेल्थ की एक्सपर्ट ऑन्कोलॉजी टीम कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही। इस टीम में डॉ. राजेश्वर सिंह (डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. चित्रेश अग्रवाल (एसोसिएट डायरेक्टर,मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. रंजन साहू (एसोसिएट डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. इशान अल्लाहाबादी (सीनियर कंसल्टेंट,सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. जगनदीप विरक (सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स ऑन्कोलॉजी) और डॉ. रोमिता त्रेहान (सीनियर कंसल्टेंट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) शामिल थे।

पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि कैंसर से बचाव का पहला कदम जागरूकता है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी खुद लेनी चाहिए और समय-समय पर जांच करानी चाहिए। बीमारी की शुरुआती पहचान जीवन बचा सकती है, इसलिए हमारा उद्देश्य है कि यह संदेश हर घर तक पहुँचे।

अभियान के दौरान ‘हौंसला मीट’ नामक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कैंसर से उबर चुके लोगों ने अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। डॉक्टरों, विशेषज्ञों और समुदाय के सदस्यों ने मिलकर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।

पारस हेल्थ पंचकूला लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य, निवारक देखभाल और महिला स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्यरत है। अस्पताल की विशेषज्ञ टीम और आधुनिक सुविधाएँ महिलाओं को सुरक्षित, संवेदनशील और समय पर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »