दीवाली पर सफाईमित्रों को बांटे उपहार

Bharat News Network:

चंडीगढ़:–विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से दीपावली के पावन अवसर पर ज़रूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है। जिसमें सफाईमित्रों को सामान बांटना भी शामिल है। सफाईमित्रों को आज दीवाली के उपलक्ष्य में घरेलू डेकोरेशन और मिठाई उपहार बांट कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी

इसी कड़ी में समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और भारत विकास परिषद ईस्ट 1 के आपसी सहयोग से दीपावली के शुभअवसर पर वार्ड नंबर 11 के अधीन आते सेक्टर 21 में काम करने वाले लगभग 35 महिला और पुरूष सफाईमित्रों को दीया-बाती, सरसों का तेल, घरेलू सामान, नमकीन बॉक्स और मिठाई का सौगात दिया गया । द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की प्रेसिडेंट नीलम गुप्ता व उनकी टीम ने सफाईमित्रों को दिवाली उपहार के साथ साथ सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रमिला ग्रोवर, अनु सिंगला, अमिता मित्तल, वंदना कोहली, हेमा और एम ओ एच विभाग के सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रदीप भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सुमिता कोहली ने कहा कि सफाईमित्र नगर निगम का अहम हिस्सा है। हमारा फर्ज बनता है कि हर त्यौहार हम इनके साथ मनाए, जिससे हमारा भाईचारा ओर भी मजबूत होता है।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »