जीरकपुर। सामाजिक सेवा और मानवता की भावना के तहत श्री राम सेवा संघ के संस्थापक संजीव खन्ना ने रविवार को श्री राम रसोई की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और ‘सरबत के भले’ की अरदास से हुई।
संजीव खन्ना ने बताया कि श्री राम रसोई का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। यह रसोई हर दिन दोपहर 12 से 3 बजे तक खुलेगी, जहां मात्र 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। जो लोग 20 रुपये देने में भी सक्षम नहीं हैं, उनके लिए भोजन पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
उन्होंने कहा कि किसी परिवार में अचानक मृत्यु जैसी स्थिति में, जब घर में खाना बनाना संभव नहीं होता, तब भी श्री राम रसोई नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाएगी। यह रसोई केवल गरीबों के लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए है जो सादगी और सेवा के भाव से जुड़ना चाहते हैं।
रसोई का संचालन स्थानीय स्वयंसेवकों और श्री राम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं की मदद से किया जा रहा है, जबकि इसका खर्च समाजसेवियों के सहयोग से पूरा होगा। उद्घाटन के दौरान आर्यन कालिया ने अपनी पहली कमाई पूरी तरह राम रसोई को दान की।
भोजन में रोज़ाना दाल, सब्ज़ी, चावल और रोटी शामिल होंगी। खन्ना ने बताया कि रसोई का उद्देश्य समाज में सेवा, समानता और मानवता की भावना को बढ़ावा देना है। आगे चलकर इस तरह की रसोइयाँ अन्य क्षेत्रों में भी खोली जाएंगी ताकि कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
इस अवसर पर रेनू खन्ना, सुधीर काँटीवाल, सोनू सेठी, हैप्पी कौशल, नरिंदर मैदान, दीक्षित सिंगला, राजिंदर कौशिक, विपिन शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, गगनदीप क्वात्रा और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रसोई हर सोमवार को बंद रहेगी।