-अमरपाल नूरपुरी
मोहाली, 11 अक्टूबर: सिम्मी मरवाहा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर गांव मोहाली में शनिवार को मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी कवियत्री राजेंद्र रोजी ने बताया की शिविर का लाभ पांच दर्जन से ज्यादा लोगों ने लिया । इस दौरान लोगों के रक्तचाप, स्वास्थ्य की जांच कर मुफ़्त दवाईयां बांटी गई। शिविर में जिला आयुर्वैदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर सरबजीत कौर की टीम में डाक्टर रजनी गुप्ता , डाक्टर हरप्रीत सिंह और उप वैद डाक्टर गुरप्रीत कौर शामिल हुए। इसके सफ़ल आयोजन के लिए ट्रस्ट द्वारा गगनप्रीत सिंह, पार्षद रविंदर सिंह,गांव की धर्मशाला कमेटी के प्रमुख स्वर्ण सिंह सैनी , दर्शन सिंह सैनी, स्वर्ण सिंह, राजिंदर कौर, परमजीत सिंह विक्की, शिव सेना नेता अरविन्द गौतम , सुखविंदर कौर मरवाहा, जोबनमीत कौर का आभार प्रकट किया गया।