बेयर हाउस ने चंडीगढ़ में अपने पहले स्टोर सेक्टर 17 का किया श्रीगणेश

चंडीगढ़: इंडिया का पॉपुलर मेन्सवियर ब्रांड बेयर हाउस अब हाई-स्ट्रीट रिटेल में एंट्री कर चुका है। ब्रांड ने अपना पहला स्टोर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 ई, एससीओ 50 पर ओपन किया है। करीब 1,600 वर्ग फुट में बना यह स्टोर बेयर हाउस की अब तक की जर्नी का बड़ा पड़ाव है। अब नॉर्थ इंडिया के सबसे स्टाइलिश शहरों में से एक को मिलेगा ब्रांड का सिग्नेचर कलेक्शन।

2017 में तन्वी और हर्ष सोमैया ने बेयर हाउस की शुरुआत की थी। मिनिमल स्टाइल, परफेक्ट फिट और टाइमलेस डिज़ाइन पर फोकस रखने वाला यह ब्रांड आज हर रोज़ के कपड़ों को एक नया टच देता है। यहां शर्ट्स, पोलो, टी-शर्ट्स, डेनिम, आउटरवियर, बॉक्सर्स और एक्सेसरीज़ सब कुछ मिलता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे मिंत्रा, अजियो, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर यह ब्रांड पहले से ही काफी पॉपुलर है।

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 4 में दिखने के बाद बेयर हाउस की पहचान और मज़बूत हुई। स्टोर का डिजाइन भालू की गुफा से इंस्पायर है। बाहर से गुफा जैसी लुक, अंदर बेयर-फेस्ड मैनीक्विन और पंजों के निशान वाला प्लेफुल टच इसे यूनिक बनाते हैं। फिटिंग रूम्स के पास एक कम्फर्टेबल लाउंज भी है जहां कस्टमर बैठकर रिलैक्स कर सकते हैं। अर्दी टेक्सचर और वार्म शेड्स इसे और भी वेलकमिंग बनाते हैं।

लॉन्च पर को-फाउंडर्स हर्ष और तन्वी सोमैया ने कहा “चंडीगढ़ का मॉडर्न डिज़ाइन, यंग एनर्जी और स्टाइलिश टेस्ट इसे हमारे लिए परफेक्ट सिटी बनाते हैं। यहां पहला स्टोर ओपन करना हमारे लिए बहुत बड़ा माइलस्टोन है। बेयर हाउस सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि डिजाइन, कम्फर्ट और कम्युनिटी का एक पूरा एक्सपीरियंस है।

इस लॉन्च के साथ बेयर हाउस ने रिटेल की दुनिया में एक नया चैप्टर शुरू किया है। अब ब्रांड का फोकस सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि ऐसा एक्सपीरियंस देने पर है जो फैशन और स्टोरीटेलिंग को साथ लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »