चंडीगढ़ में गूंजेगी पांडवाज की ‘धवाड़ी’ , 12 अक्टूबर को होगा लाइव कॉन्सर्ट

उत्तराखंड की लोकधुनों का संगम — पांडवाज बैंड लाएगा पहाड़ की खुशबू चंडीगढ़ में

कलाग्राम में होगा सुरों का महाकुंभ, पांडवाज करने जा रहे हैं धमाकेदार प्रस्तुति

‘धवाड़ी’ कॉन्सर्ट के टिकट वेबसाइट और इंस्टाग्राम स्कैन कोड से होंगे उपलब्ध

चंडीगढ़ : उत्तराखंड की लोक संस्कृति के प्रसिद्ध संगीत बैंड “पांडवाज” पहली बार अपने स्व-आयोजित लाइव कॉन्सर्ट टूर “धवाड़ी” के साथ चंडीगढ़ आ रहा है। यह भव्य आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को कलाग्राम, चंडीगढ़ में किया जाएगा।

कार्यक्रम का विशेष सहयोग उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इस कॉन्सर्ट का उद्देश्य उत्तराखंड की पारंपरिक लोक संस्कृति और संगीत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है।

548067233 1314314600056567 2165537465858834419 n 1536x1536 1

आयोजन स्थल पर उच्च स्तरीय साउंड, लाइट और टेक्निकल अरेंजमेंट्स किए जा रहे हैं, ताकि दर्शक पहाड़ की धुनों और संस्कृति का असली आनंद ले सकें।

पांडवाज बैंड के सभी सदस्य मंच पर लाइव प्रस्तुति देंगे। यह बैंड इससे पहले दिल्ली, बेंगलुरु और उत्तराखंड में कई सुपरहिट शो कर चुका है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भी पांडवाज ने 25 हजार से अधिक दर्शकों के सामने अपने सुरों का जादू बिखेरा था।

कॉन्सर्ट के टिकट पांडवाज की आधिकारिक वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए स्कैन कोड के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »