भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों और आयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता है : सतनाम सिंह संधू

Bharat News Network : सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर, योग कार्यशाला, स्वच्छता अभियान व पौधारोपण अभियान में भाग लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम आदमी के लिए लाई गई आयुष्मान भारत योजना सबसे अधिक क्रांतिकारी योजना साबित हुई”

“आयुष चिकित्सा के फायदों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यमों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए”

“एएएम, सेक्टर 37 को 20 बिस्तर वाले नेचुरोपैथी अस्पताल के तौर पर जल्द अपग्रेड कराया जाएगा”

चण्डीगढ़ : आयुर्वेद एवं आयुष से जुडी अन्य चिकित्सा पद्धितियों के बारे में आम जनता को अभी और अधिक जागरूक करना जरूरी है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में आयुष से जुडी चिकित्सा पद्धितियों को अपनाकर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यमों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए व आयुर्वेद तथा अन्य चिकित्सा पद्धितियों से इलाज करवा कर ठीक हो चुके मरीजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना चाहिए, तभी आमजन इन चिकित्सा पद्धितियों की तरफ आकर्षित होंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 5.40.14 PM WhatsApp Image 2025 10 01 at 5.43.15 PM WhatsApp Image 2025 10 01 at 5.40.16 PM

ये कहना था राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू का, जो आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम), सेक्टर 37 में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर, योग कार्यशाला, स्वच्छता अभियान व पौधारोपण अभियान में भाग लेने पहुंचे थे। यहाँ उनका स्वागत चण्डीगढ़ के आयुष निदेशक एवं स्पेशल सेक्रेटरी, हेल्थ अखिल कुमार, दानिक्स, संयुक्त निदेशक डॉ. एनएस भारद्वाज एवं असिस्टेंट डायरेक्टर, होम्योपैथी डॉ. मंजूश्री, एएएम, सेक्टर 37 के प्रभारी तथा स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी व वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीव कपिला, ड्रग इंस्पेक्टर व वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आरती वर्मा ने किया।

शिक्षाविद् सतनाम सिंह संधू, जो चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के चाँसलर भी हैं, ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की पुरानी चिकित्सा पद्धतियों और आयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता है। उन्होंने एएएम, सेक्टर 37 में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण भी किया तथा आयुर्वेद की पद्धतियों, पंचकर्म और 35 अन्य प्रकार की प्रणालियों से मरीजों के इलाज और आम जनमानस को मिल रहे लाभ को करीब से देखा।

उन्होंने कहा कि एएएम, सेक्टर 37 को 20 बिस्तर वाले नैचुरोपैथी अस्पताल के तौर पर अपग्रेड करने की प्रशासन की योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए वे भी पूरा जोर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक पहले की गई हैं जिनमें आयुष्मान भारत सबसे अधिक क्रांतिकारी योजना साबित हुई व आम जनता को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलना सम्भव हो पाया। सतनाम सिंह संधू ने कहा कि भारत में जितने लोग इस योजना से लाभ पा रहे हैं, उतनी तो कई देशों की कुल आबादी भी नहीं है।

इस दौरान होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव कौशल, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्षदीप कौर, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रुति, डॉ. अगम कटारिया, डॉ. अरुण कपिला, डॉ. दिलप्रीत, डॉ. शेषणा, डॉ. दिवांशी के साथ-साथ चण्डीगढ़ भाजपा से संजय वर्मा, मनु भसीन, प्रिंस भांडूला, संजीव ग्रोवर, मुकेश शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज व सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन, सेक्टर 37 के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »