Facebook और Instagram पॉपुलर दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिनकी लत दुनियाभर के यूजर्स को है। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट न हो। हालांकि, अब Meta ने यूजर्स को जबरदस्त झटका दे दिया है। यह दोनों ही प्लेटफॉर्म अब मुफ्त नहीं रहे हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मंथली चार्ज देना पड़ेगा। आइए जानते हैं किन यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर और कितनी है सब्सक्रिप्शन की कीमत।
Meta ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान करते हुए UK यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं, जो कि उन्हें No Ads पॉलिसी के साथ आते हैं। जो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते, वो लोग मंथली पेमेंट करके प्लेटफॉर्म पर एड-फ्री एक्सपीरियंस पा सकते हैं।
मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने 18 साल से ज्यादा के UK यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी दी है कि उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखने व न देखने के ऑप्शन मिलने वाले हैं। यदि आप इंस्टाग्राम व फेसबुक पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको कंपनी की पेड सर्विस एक्टिवेट करानी होगी, जिसके बाद आपको दोनों ही प्लेटफॉर्म पर किसी तरह के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे। अगर आप पैसे नहीं देना चाहते हैं, तो आपको सर्विस पहले जैसी ही रहेगी।
Price
Facebook और Instagram वेब पर इस्तेमाल करने वालों के लिए प्रति माह £2.99 (करीब ₹300) वाला प्लान लेकर आया गया है। वहीं, मोबाइल यूजर्स के लिए कीमत £3.99 (करीब ₹400) प्रति माह है।