Bharat News Network:रामलीला में शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता,बाली वध का मंचन
बाली वध देख दर्शकों ने जय श्री राम का लगाया जयकारा
चंडीगढ़ : उत्तराखंड जनसेवा एवं सांस्कृतिक मंच चंडीगढ़ द्वारा,सैक्टर 28 बी (प्रेस कालोनी) में रामलीला के सातवां दिन में राम शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता,बाली वध का मंचन दिखाया गया। जय श्रीराम के जयकारों से रामलीला मैदान गूंजते रहे। दर्शकों ने रामलीला मंचन का खूब आनंद लिया।
उद्घाटन के तौर पर मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और अनिल शर्मा ने आरती कर मंचन का शुभारंभ किया। मंचन में शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता,बाली वध का लीला का मंचन किया गया। शबरी मिलन प्रसंग में शबरी ने श्रद्धा से झूठे बेर प्रभु को अर्पित किए। श्रीराम ने उन्हें आनंदपूर्वक स्वीकार किया। रामलीला मंचन देखने के लिएआसपास के सेक्टरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शहर में पहली बार पारम्परिक एवं आधुनिक नाट्य प्रस्तुति के संगम से आयोजित यह रामलीला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।