Bharat News Network: चंडीगढ़, 30 सितंबर 2025:चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर्स (कॉन्ट्रैक्ट) संघ ने सुल्तानपुर लोधी और आसपास के हाल ही में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में राहत और आवश्यक सामग्री पहुँचाने के उद्देश्य से विशेष पहल की।
राहत सामग्री से भरे दो वाहनों को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डॉ. जे.के. सहगल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल — चंदर जसवाल, उपाध्यक्ष, पीजीजीसी-11, सौरभ गुप्ता, सदस्य, सुरेश कुमार, सदस्य, और मोहित सानन, सदस्य, पीजीजीसीजी-11उपस्थित रहे।

यह प्रतिनिधिमंडल 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मानवीय दौरा करेगा।
उपाध्यक्ष अस्सिटेंट प्रोफेसर चंदर जसवाल ने बताया कि राहत सामग्री में दवाइयाँ, सैनिटरी पैड, फॉगिंग मशीन व फॉग पंप, कंबल, चाय, सरसों का तेल, साबुन, पैक्ड पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। यह सामग्री चंडीगढ़ के सभी सरकारी कॉलेजों और संस्थानों के (कॉन्ट्रैक्ट) संकाय सदस्यों के सहयोग व योगदान से एकत्र की गई थी।
उन्होंने आगे बताया कि इस राहत अभियान को सफल बनाने में निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए प्रेरणा पुरी (आईएएस), सचिव शिक्षा, तथा रुबिंदरजीत सिंह बराड़ (आईएएस), निदेशक उच्च शिक्षा, चंडीगढ़ का संघ आभार व्यक्त करता है।
इसके अलावा, एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के प्रिंसिपलों और कर्मचारियों का भी इस नेक कार्य में सहयोग एवं सामूहिक प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास, शैक्षणिक जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति एसोसिएशन की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जारीकर्ता:
एसोसिएशन ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज (कॉन्ट्रैक्ट)
चंडीगढ़।
पंजीकरण संख्या: 4613/2016