चंडीगढ़ में रैपिडो का सम्मान समारोह: मेयर ने 50 कैप्टन्स को किया सम्मानित

Bharat News Network :चंडीगढ़, 14 सितंबर 2025:–भारत की अग्रणी बाइक-टैक्सी सेवा रैपिडो ने अपने कैप्टन्स के लिए विशेष रिवॉर्ड्स एंड रिकग्निशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह आयोजन चंडीगढ़ के होटल पर्ल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि रहीं और उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 50 कैप्टन्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लगभग 250-300 कैप्टन्स ने भाग लिया और मंच पर अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं।

WhatsApp Image 2025 09 14 at 4.11.28 PM

माननीय मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला ने रैपिडो कैप्टन्स द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में, “रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म न केवल युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराता है, बल्कि शहर की गतिशीलता और विकास में भी अहम योगदान देता है।,”

रैपिडो के जोनल हेड आकाश मेहता ने कहा “हमारे कैप्टन्स की मेहनत और लगन ही रैपिडो की असली ताकत है। यह सम्मान उसी का प्रतीक है,”।

उन्होंने आगे कहा कि रैपिडो, जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी, आज 295 से ज्यादा शहरों में कार्यरत है और 50 लाख से अधिक कैप्टन्स के साथ प्रतिदिन लगभग 45 लाख यात्राओं की सुविधा प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »