Bharat Net Network:
नेपाल में बवाल: संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और संसद भवन में घुसकर जमकर हंगामा किया।
सोमवार को हुई हिंसा में 19 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा घायल हुए। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालात को संभालने के लिए सेना तैनात की गई है और कुछ जिलों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।
सोशल मीडिया बैन बना विरोध की वजह
नेपाल सरकार ने पिछले हफ्ते फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर) और व्हाट्सएप समेत 26 ऐप्स को बैन कर दिया था। इसके खिलाफ छात्रों और युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला कर रही है।
कई मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा
प्रधानमंत्री ओली से पहले गृह मंत्री रमेश लेखक और तीन अन्य मंत्री भी इस्तीफा दे चुके थे। लेकिन प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग पीएम का इस्तीफा था। सोमवार को गृहमंत्री के घर और कई अन्य नेताओं के घरों में आगजनी और पथराव हुआ।
काठमांडू में हजारों युवाओं ने मार्च निकाला
आज सुबह हजारों छात्रों और युवाओं ने काठमांडू के मैतीघर और बानेश्वर इलाकों में सरकार विरोधी मार्च निकाला। इसके चलते कई क्षेत्रों में हालात और बिगड़ गए।
🔴 मुख्य बातें संक्षेप में:
-
पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दिया
-
सोशल मीडिया बैन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन
-
अब तक 19 की मौत, 500 से ज्यादा घायल
-
प्रदर्शनकारियों ने संसद में की तोड़फोड़
-
कई मंत्रियों ने भी छोड़ा पद
-
सेना तैनात, कर्फ्यू लागू