एनबीएफ भारत द्वारा आयोजित विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस 2025 के अवसर पर विशाल रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया आईजी सीआरपीएफ ने

Bharat News Network :Chandigarh:विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस 2025 के सुअवसर पर “मिशन जीवन रेखा” के अंतर्गत विशाल रक्त दान शिविर  भारत माँ  के समस्त महान वीर सपूतों को नमन अर्पित करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी  (एसएपीटी) द्वारा

1757321609401557 1

खेल भारती चंडीगढ़ व ट्रांसफ़यूजन मेडिसिन विभाग  पीजीआई के सहयोग से आयोजित करवाया गया।
कैंप में मुख्य अतिथि के नाते श्री दिनेश उनियाल जी , पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General, IG) , उत्तरी पश्चिम सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आईजी उनियाल ने  कहा कि राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया,साथ ही रक्तदाताओं को सम्मानित किया  व एनबीएफ भारत के इस दैविक कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौक़े पर कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रो० , विपिन कौशल, मेडिकल सुपरिटेंडेट, पीजीआई चंडीगढ़ ने की व उन्होंने टीम एनबीएफ व रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया , साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के नाते प्रो० रति राम, विभागाध्यक्ष , ट्रांसफ़यूजन मेडिसिन पीजीआई चंडीगढ़,प्रो० सुचेत सचदेव,ट्रांसफ़यूजन मेडिसिन विभाग , पीजीआई चंडीगढ़ ,श्री सुनील दत्त जी, प्रांत  संयुक्त सचिव, खेल भारती , पंजाब जी की उपस्थित रही व सभी ने इस जनजागरूकता अभियान की सराहना करी।
इस मौक़े पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट , नव्यभारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव  राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्मः ही हमारा मूल मंत्र है ,व आज हम सभी भारत माता के वीर जवानो के शौर्य से ही सुरक्षित हैं , साथ ही उन्होंने पूरे उत्तर भारत में आई बाढ़ के प्रति भी संवेदना व्यक्त की ।
इस मौके पर  रोटो (उत्तर) के सहयोग से अंगदान जागरूकता शिविर भी आयोजित करवाया गया । कैंप में सिमरन कौर, अंकुर, ख़ालिद, गुंजन, ऋषभ ,दीक्षा ,  नंनदिनी, अनुभव, कौशल, प्रशांत, आरूषि, दृष्टि, खुशी, सात्विक, हरमन ,महक आदि पीजीआई चंडीगढ़ के कई डाक्टर, नर्सेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्र व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »