“गोपाल” मे दूध की प्राकृतिक मिठास से शुगरफ्री मिठाईयों होती हैं तैयार-मनप्रीत सिंह

Bharat News Network:

अपने पारम्परिक लज़ीज़ खाने और मिठाई के लिए विख्यात “गोपाल” ने जीरकपुर में अपने आउटलेट को नई जगह पर शिफ्ट कर लिया है। जीरकपुर-अंबाला एक्सप्रेस वे पर स्थित पूजा प्लाजा में “गोपाल” ने अपना यह नया आउटलेट शुरू किया है। आउटलेट का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बहन मनप्रीत कौर ने किया। इस मौके मनप्रीत कौर ने गोपाल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर “गोपाल” की पूरा प्रबंधन परिवार उपस्थित थी।

“गोपाल” के निदेशक मनप्रीत सिंह ने सबसे पहले लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सब की बेहतरी की अरदास करते हैं। मनप्रीत सिंह ने कहा कि “गोपाल” द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उचित स्तर पर मदद दी जा रही है। “गोपाल” ने बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु राशन किट्स, मेडिसिन और ड्रिंकिंग वाटर बोटल सहित अन्य जरूरत का सामान चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन को डोनेट किया है। मनप्रीत सिंह ने बताया कि “गोपाल” ने अपने पटियाला आउटलेट से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर डिस्ट्रीब्यूट किया है, ताकि जरूरतमंद सीधे रूप से भी मदद हेतु सम्पर्क साध सकें।

Screenshot 2025 09 04 19 12 39 05 e1757000810416

वहीं पूजा प्लाजा में शिफ्ट कर शुरू किए गए नए आउटलेट के बारे में जानकारी देते हुए मनप्रीत सिंह ने बताया कि 500 स्क्वायर फ़ीट एरिया में शुरू किया गया “गोपाल” का यह आउटलेट आधुनिक लुक से भरपूर और वेन्टीलेटड व स्पेशियस हैं। आउटलेट में लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

“गोपाल” पिछले 6 दशक से अपने पारम्परिक लजीज और जायकेदार फ़ूड, मिठाईयों और स्नैक्स में अपनी एक विशेष पहचान बना चुका है। उन्होंने आगे कहा कि यह आउटलेट भारतीय मिठाइयों और स्नैक्स की हमारी स्वादिष्ट रेंज परोसेगा। जिनमें से प्रत्येक प्रामाणिक भारतीय स्वादों का एक शानदार मिश्रण है। हम मेहमानों का स्वागत करने और उन्हें हमारे स्वादिष्ट व्यंजनों से आनंदित करने के लिए उत्सुक हैं। मज़ेदार स्वाद और बेहतरीन सेवा हमारे मेहमानों का इंतज़ार कर रही है, जो एक यादगार भोजन अनुभव सुनिश्चित करती है। पारम्परिक लजीज और जायकेदार इंडियन, चाइनीज और साउथ इंडियन फ़ूड यहां फूडीज़ लुत्फ ले रहे हैं। वहीं मिठाईयों की अनगनित वैरायटी भी लोगों की पसंद में शुमार है।फिटनेस फ्रीक और डायबिटिक पेशेंट्स के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखते हुए गोपाल की तरफ से स्वास्थ्य वर्धक(हैल्दीयर) शुगर फ्री स्वीट्स पर पूरा फोकस कर रहा है। उन्होंने बताया कि शुगर फ्री मिठाईयों में स्टीविया का इस्तेमाल नही किया गया है, बल्कि शुगर फ्री मिठाईयों को दूध की प्राकृतिक मिठास से तैयार किया गया है।

प्रबंधन टीम के अनुसार लोगों की हमारे प्रोडक्ट्स के प्रति विश्वनीयता और पसंद हमे आगे बढ़ने के प्रोत्साहित करती रहती है। “गोपाल” जल्द ही पंजाब, चंडीगढ़ और अपनी नए आउटलेट्स खोलने जा रहा है।

ये भी पढ़ें : अमेजऩ इंडिया त्योहारी सीजऩ के लिए है तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »