Bharat News Network : पिलानी, 28 अगस्त 2025, सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीरी), पिलानी में 29 से 31 अगस्त, 2025 के दौरान राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खेल उत्सव की शुरुआत 29 अगस्त को निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया द्वारा प्रतिभागियों को खेल भावना एवं फिटनेस की शपथ दिलाने से होगी। इसके पश्चात् विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कियाजाएगा। इस वर्ष छह पुरुष टीम और दो महिला टीमें खेलों में हिस्सा लेंगी। इन टीमों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और विख्यात खिलाड़ियों की प्रेरणादायी विरासत से जुड़े हुए हैं: चंद्रशेखर आजाद, छत्रपति शिवाजी, मंगल पांडे, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, वल्लभभाई पटेल, स्मृति मंधाना और पीवी सिंधु।
सीएसआईआर-सीरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राष्ट्रीय खेल दिवसउत्सव कार्मिकों में आपसी सौहार्द, खेलकूद की भावना और राष्ट्रीय गौरव से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। विजेता और उपविजेता टीम के अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम कोमेजर ध्यान चंद ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिताओं में रस्सा-कशी, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, बास्केटबॉल, फुटबॉल (शूटिंग), रिले दौड़, पैदल दौड़, लॉन बॉल और क्रिकेट जैसे खेल शामिल किए गए हैं। खेल दिवस का यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा और टीम भावना को प्रोत्साहित करेगा, बबल्क फिटनेस एवं स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देगा।