पारस हेल्थ ने किया जटिल किडनी ट्रांसप्लांट, गंभीर मरीज को मिला नया जीवन

Bharat News Network : पंचकूला । पारस हेल्थ की विशेषज्ञ टीम ने दिल्ली के 49 वर्षीय आनंद प्रकाश मिश्रा का सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर उन्हें नई जिंदगी दी। मरीज लंबे समय से क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ (सीकेडी), डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर निर्भर थे। इसके अलावा उन्हें हृदय की गंभीर बीमारी, फेफड़ों में पानी और अन्य जटिलताएँ भी थीं, जिसके चलते वे उच्च जोखिम वाले मरीज माने जा रहे थे।

इन कठिन परिस्थितियों में उनकी पत्नी रजनी निशा ने निस्वार्थ भाव से किडनी दान कर पति की जान बचाने का निर्णय लिया। लैप्रोस्कोपिक तकनीक से हुई सर्जरी के बाद वे तीन दिनों में स्वस्थ होकर घर लौट गईं। मिश्रा की हालत भी तेजी से सुधरी—किडनी सामान्य हुई, फेफड़ों से पानी निकल गया और हृदय की कार्यक्षमता बेहतर हुई।

डॉ. सुनील कुमार, डायरेक्टर – किडनी ट्रांसप्लांट ने कहा कि यह बेहद चुनौतीपूर्ण मामला था। मरीज की रिकवरी परिवार के भरोसे, डोनर के साहस और टीमवर्क का परिणाम है। यह पारस हेल्थ पंचकूला की विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी रिकवरी परिवार के भरोसे, डोनर के साहस और हमारे ट्रांसप्लांट टीम के बेहतरीन प्रयासों का परिणाम है। यह पारस हेल्थ की विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा देने और गंभीर मरीजों को जीवन में दूसरा मौका देने की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

 

3b04f511 24cb 41cb bc38 b08e0541017e
पारस हेल्थ ने किया जटिल किडनी ट्रांसप्लांट, गंभीर मरीज को मिला नया जीवन

फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि अस्पताल पिछले दो वर्षों से लगातार किडनी ट्रांसप्लांट कर रहा है, जिनमें कई जटिल और उच्च जोखिम वाले मामले भी शामिल हैं। इस सफलता ने अस्पताल की चिकित्सा उत्कृष्टता और क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
यह मामला अंगदान के महत्व को भी रेखांकित करता है। अंगदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि हजारों मरीजों में नई उम्मीद जगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »