GST Reform Update : नई दिल्ली
केंद्र सरकार आम जनता को राहत देने की तैयारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में रेडीमेड कपड़े और खाने-पीने की चीज़ें सस्ती हो सकती हैं। दरअसल, सरकार कारोबारियों पर जीएसटी का बोझ कम करने जा रही है और इस प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंज़ूरी भी मिल चुकी है।
नए ढांचे के तहत सरकार जीएसटी को केवल दो स्लैब में लागू करने पर विचार कर रही है—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। माना जा रहा है कि इससे न केवल कारोबारियों को फायदा होगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी रोज़मर्रा की ज़रूरी वस्तुएँ कम कीमत पर मिलेंगी।
GST Reform Update : आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, नए जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव हो सकते हैं। कपड़े और खाने-पीने की चीज़ों को 5% जीएसटी स्लैब में लाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो इनकी कीमतें कम होंगी और ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।
खबर है कि सरकार कुछ आम सेवाओं पर भी जीएसटी दर घटाकर 18% से 5% करने पर विचार कर रही है। इस पर फैसला अगले महीने होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में हो सकता है।
बड़े बदलावों पर चर्चा:
-
टर्म इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी खत्म करने का प्रस्ताव।
-
4 मीटर तक की गाड़ियों पर 18% जीएसटी लगाने की संभावना।
-
बड़ी कारों पर 40% जीएसटी लगाया जा सकता है।
-
बिना ब्रांड वाली मिठाइयों पर अभी 5% जीएसटी, जबकि पैकेज्ड/ब्रांडेड मिठाइयों पर 18% जीएसटी लागू है।