वित्त मंत्रालय ने ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के लिए एस ओ पी जारी की

वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग ने ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के लिए 01.07.25 से 30.09.25 तक तीन महीने के संतृप्ति अभियान हेतु विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है। इस अभियान का उद्देश्य वित्तीय समावेशन की प्रमुख योजनाओं, जैसे PMJDY/PMJJBY/PMSBY और APY, की पहुँच बढ़ाना है। DFS ने सभी बैंकों को शिविर आयोजित करने और अभियान के दौरान निम्नलिखित गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं:

– मौजूदा निष्क्रिय PMJDY खातों के लिए KYC का पुनः सत्यापन

– PMJDY के अंतर्गत बैंकिंग सेवाओं से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाते खोलना

– प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत नामांकन

– अटल पेंशन योजना (APY) के अंतर्गत नामांकन।

 

एसबीआई ने पहले ही पीएमजेडीवाई खाते खोलने और एपीवाई, पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत नामांकन, सभी बचत खातों की पुनः केवाईसी जहां केवाईसी देय है, डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम पर जागरूकता सत्र और वित्तीय समावेशन अभियान के तहत दावा न की गई जमा राशि के लिए “जन समृद्धि अभियान” शुरू किया है। दीनार जैन शाखा प्रबंधक एसबीआई राम दरबार चंडीगढ़ ने 22.08.25 को शिव मंदिर राम दरबार चंडीगढ़ में शिविर का आयोजन किया। नीरज भारती महाप्रबंधक नेटवर्क 2 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। विवेक कुमार डीजीएम बी एंड ओ पंचकूला, जतिंदर पाल मल्होत्रा, राज्य अध्यक्ष भाजपा, भूपिंदर सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, नवीन मंगलानी उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज, सुरिंदर कुमार सिंघल एलडीएम चंडीगढ़, तरविंदर कौर प्रिंसिपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसन राम दरबार, सुभाषिनी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई आरबीओ-4 चंडीगढ़, सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नीरज भारती, जीएम एनडब्ल्यू-II ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ई-केवाईसी आदि के महत्व के बारे में बताया। शिविर में 125 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

एसबीआई ने अभियान के बारे में क्षेत्रीय भाषा में जन जागरूकता फैलाई।

लोगों ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

एसबीआई अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित लोगों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »