छनकाटा की गूंज का चुप हो जाना दिल को दुखा गया।, Shree Jaswinder Bhalla Passes Away

Jaswinder Bhalla Passes Away
चंडीगढ़:
प्रसिद्ध पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे भल्ला जी के निधन से पंजाबी फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “जसविंदर भल्ला जी का अचानक चले जाना बेहद दुखद है। छनकाटे की झंकार के खामोश होने से मन व्यथित है। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। वाहेगुरु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”

वहीं, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लिखा, “पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार और अद्भुत इंसान जसविंदर भल्ला जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। अपनी असाधारण कलाकारी से उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया। गुरु साहिब उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”

कैरियर और योगदान
4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में जन्मे भल्ला जी ने शुरुआत एक प्रोफेसर के रूप में की थी। साल 1988 में उनके हास्य कार्यक्रम ‘छनकाटा’ से उन्हें अपार लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और कैरी ऑन जट्टा, जिंद जान, बैंड बाजा, गड्डी चलदी है छलांग मार के जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी हास्य अदायगी से दर्शकों को खूब हंसाया।

भल्ला जी ने अपने तीखे व्यंग्य, सादगी और सहज हास्य से पंजाबी कॉमेडी को एक नया आयाम दिया। उनकी कला ने हर पीढ़ी को जोड़े रखा और वे हमेशा दर्शकों की मुस्कान का कारण बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »