मेयर हरप्रीत कौर बबला को आरडब्ल्यूए, सेक्टर 35 के सदस्यों ने वार्ड नं. 23 की समस्याएं बताई

रिपोर्ट रोशन लाल शर्मा-

वर्तमान पार्षद पर जन कल्याण के कार्यों में बाधा डालने व घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया

चण्डीगढ़ : मेयर हरप्रीत कौर बबला ने हार्मनी होम्स रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 35 के सदस्यों से मुलाकात की और स्थानीय नागरिक विकास से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

WhatsApp Image 2025 11 05 at 4.56.41 PM
मेयर हरप्रीत कौर बबला को आरडब्ल्यूए, सेक्टर 35 के सदस्यों ने वार्ड नं. 23 की समस्याएं बताई

एसोसिएशन की अध्यक्ष अनीता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान मेयर ने निवासियों की चिंताओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रमुख मांगों में टूटी सड़कों की मरम्मत, नियमित सफाई व्यवस्था, सीवरेज प्रणाली में सुधार, और क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की बहाली शामिल थीं।

बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने इस बात के लिए निराशा जताई कि प्रस्तावित विकास कार्य शुरू होने से पहले ही रोक दिए गए हैं। आरडब्ल्यूए ने स्पष्ट किया कि ये सभी मुद्दे पूरी तरह नागरिक कल्याण से संबंधित हैं और इनमें कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।

आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वार्ड 23 की पार्षद प्रेमलता ने कथित रूप से कल्याण कार्यों में बाधा डाली है और इस मामले को व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ के लिए राजनीतिक रूप दे दिया। सदस्यों ने ज़ोर देकर कहा कि जनकल्याण और नागरिक विकास को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास सभी निवासियों का अधिकार है, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों। केवल सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छ, हरित और विकसित चंडीगढ़ का सपना साकार हो सकता है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व राकेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष जितेंदर शर्मा, महासचिव एसके पराशर, सचिव अंजलि अरोड़ा व कार्यालय सचिव अशोक गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »