प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 8 oct 2025 को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इवेंट है। इस साल कार्यक्रम की थीम है “Innovate to Transform”। चार दिन चलने वाले इस आयोजन में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 400 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं।

इसमें टेलीकॉम, AI, 6G, सेमीकंडक्टर्स, ग्रीन टेक, ड्रोन और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसी नई तकनीकों पर चर्चा हो रही है।

पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी तकनीकी बदलाव की अगुवाई कर रही है। उन्होंने कहा,

“पहले भविष्य का मतलब होता था अगले 10-20 साल, लेकिन आज कहा जा सकता है – The Future is Here and Now।”

मोदी ने बताया कि भारत में अब 1GB डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। उन्होंने कहा कि डेटा अब विलासिता नहीं, बल्कि हर भारतीय की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है।

6G में नेतृत्व की दिशा में भारत

पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में 6G, AI, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर और स्पेस इनोवेशन से जुड़ी तकनीकों को देखा। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत आने वाले वर्षों में 6G तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

डिजिटल इंडिया की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) में अब तक 75 लाख से अधिक बच्चे आधुनिक तकनीक सीख चुके हैं। साथ ही, 100 नए यूज केस लैब्स भी शुरू किए जा रहे हैं।

एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट

IMC 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा विज़िटर्स, 800 स्पीकर्स और 100 से अधिक सेशंस शामिल हैं। जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

यह आयोजन भारत की तकनीकी ताकत और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य की झलक है — और यह दिखाता है कि भारत 6G, AI और अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »