होंडा ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरिंग बाइक, XL750 Transalp 2025 को लॉन्च कर दिया है।

होंडा ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरिंग बाइक, XL750 Transalp 2025 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, इसकी बुकिंग होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है,  जुलाई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 

2025 Honda XL750 Transalp Ross White 1536x1086 1
मुख्य बातें:
  • इंजन:

    755cc, पैरेलल-ट्विन इंजन, 90 bhp पावर और 75 Nm टॉर्क

  • राइडिंग मोड्स:

    5 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल, यूजर) 

  • फीचर्स:

    ऑल-एलईडी लाइट्स, एबीएस, एचएसटीसी (Honda Selectable Torque Control), 5.0 इंच का फुल कलर टीएफटी स्क्रीन

  • सस्पेंशन:

    43mm शोवा SFF-CA यूएसडी फोर्क्स (फ्रंट), प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन

  • ब्रेकिंग:

    310mm ड्यूल डिस्क (फ्रंट), 256mm डिस्क (रियर)

  • डिजाइन:

    नया विंडस्क्रीन, स्लीक डिजाइन

  • कलर ऑप्शंस:

    Ross White और Graphite Black

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »