Bharat News Network:चंडीगढ़, दिनांक 02 अक्तूबर – गांधी जयंती के पावन अवसर पर 13वीं बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बटालियन के अधिकारीगण, जवान, स्थानीय नागरिक समाज के सदस्य तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे जवान देश के शत्रुओं को परास्त कर राष्ट्र की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार स्वच्छता कर्मी हमारे परिवेश को स्वच्छ बनाकर एक सुंदर और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती कमल सिसोदिया, कमांडेंट 13वीं बटालियन ने स्वयं नेतृत्व करते हुए आईएसबीटी सेक्टर-43, चंडीगढ़ परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों, यात्रियों एवं राहगीरों को सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं समर्पण भाव से इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया।