#bnnindianews चंडीगढ़: सेक्टर 20 स्थित मठ मंदिर वाली ग्रीन बेल्ट में वर्षों से बंद और जर्जर हालत में पड़े फाउंटेन के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ आज डिप्टी मेयर व एरिया पार्षद तरुणा मेहता ने किया। इस फाउंटेन के बंद रहने से क्षेत्र की सुंदरता प्रभावित हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इसके पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया।
इसमें कलरफुल लाइट्स लगाई गई हैं तथा यह सुबह और शाम भजनों की मधुर धुनों के साथ संचालित होगा, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक और शांत वातावरण बनेगा। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने इस फाउंटेन को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय निवासियों की विशेष मौजूदगी रही, जिन्होंने वर्षों बाद फाउंटेन के पुनर्जीवन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
डिप्टी मेयर ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रीन बेल्ट को जीवंत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और डिप्टी मेयर का आभार व्यक्त किया।