#bnnindianews नेशनल लकी ड्रा में पूजा कनोजिया रही सौभाग्यशाली शुभ लाभ महोत्सव के इनाम में निकली मोटरसाईकल।
चंडीगढ़ 30 दिसंबर (सूरज कुमार) उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए बिज़नस प्लानर मार्केट में नित नए नए प्रयोग करते रहते हैं ताकि उपभोक्ता को आकर्षित कर उन्हें लाभ भी पहुंचाते हैं और अपना बिजनेस बढ़ाते हैं और अपनी कंपनी का प्रसार भी करते हैं ।
चंडीगढ़ की पूजा कनोजिया ने अपने परिवार के लिए भरपूर शॉपिंग तो की ही साथ में नेशनल लक्की ड्रॉ में कीमती मोटरसाइकिल भी अपने परिवार के लिए अपने नाम की । उन्होंने बताया कि शॉपिंग करना तो हमेशा हर इंसान की जरूरत तो होती ही है अगर हम अपने आस पास मिल रहे इससे मौके जो हमें कभी मिस नहीं करने चाहिए उनके लिए हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है । शुभ लाभमहोत्सव 2025 का सफल आयोजन 01 सितंबर से 31 अक्तूबर 2025 तक किया गया। इसके तहत के सहयोगी प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिला। लकी ड्रॉ पवन कुमार अधाना, बाइंग हेड, नॉर्थ, प्रिंट एंड रेडियो,पवन कुमार अधाना पब्लिसीज मीडिया, गाजियाबाद एवं सीए डॉ. राकेश चरिया, मैनेजिंग ट्रस्टी, आईएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की गरिमामयी उपस्थिति में निकाला गया। इस अवसर पर श्री अधाना ने कहा कि इस तरह के उपभोक्ता केंद्रित अभियान ब्रांड, मीडिया और ग्राहकों के बीच भरोसे को और मजबूत करते हैं।
इसके अलावा तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मार्ट टीवी मुरादाबाद, चंदौली, गोरखपुर, हापुड़, संभल, उधमसिंह नगर, झांसी और देहरादून सहित विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों को प्रदान किए गए। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एवं खरीद की मूल बिल की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
शुभ लाभ महोत्सव 2025 को पाठकों, उपभोक्ताओं और व्यापारिक उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, और जनसरोकार से जुड़ी पहलों को नई मजबूती मिली है