क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 में मनाया क्रिसमस उत्सव

#bnnindianews

परमेश्वर के प्रेम, नम्रता, शांति और आशा का पर्व है क्रिसमस : रेव. राजन शारदा, प्रेस्बिटर इंचार्ज, क्राइस्ट चर्च सीएनआई

क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 में मनाया क्रिसमस उत्सव : देश एवं विश्व में शांति, सौहार्द और एकता के लिए विशेष प्रार्थनाएँ की गईं

चण्डीगढ़ : क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 में पवित्र क्रिसमस पर्व अत्यंत श्रद्धा, आनंद एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंडली के सदस्य, परिवार, युवा एवं बच्चे चर्च परिसर में एकत्रित होकर प्रभु एवं उद्धारकर्ता यीशु मसीह के जन्म का स्मरण करते हुए आराधना एवं प्रार्थना में सम्मिलित हुए। IMG 20251225 WA0338

क्रिसमस आराधना का नेतृत्व रेव. राजन शारदा, प्रेस्बिटर इंचार्ज, क्राइस्ट चर्च सीएनआई द्वारा किया गया। अपने प्रेरणादायक संदेश में रेव. राजन शारदा ने क्रिसमस के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परमेश्वर के प्रेम, नम्रता, शांति और आशा का पर्व है। उन्होंने मंडली को अपने दैनिक जीवन में प्रेम, सेवा, क्षमा और करुणा के माध्यम से मसीह के प्रकाश को प्रकट करने का आह्वान किया।

क्राइस्ट चर्च सीएनआई के सचिव स्टीफन प्रकाश मसीह ने बताया कि इस अवसर पर देश एवं विश्व में शांति, सौहार्द और एकता के लिए विशेष प्रार्थनाएँ की गईं। कार्यक्रम का समापन भजनों, संगति एवं एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देकर किया गया। क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18, चंडीगढ़ प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुसार प्रेम एवं सेवा के मूल्यों को बनाए रखने के अपने संकल्प को दोहराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »