#bnnindianews
बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए चावल, नमक और नदियों के पानियों की आपूर्ति तुरंत बंद कर देनी चाहिए : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया
यदि फिर भी हालात न सुधरें तो, सन् 71 की तरह फौज भेज कर दुनिया के नक्शे से बांग्लादेश को साफ करना ही एकमात्र हल है
चण्डीगढ़ : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, जो अपने उग्र हिंदुत्व के तेवरों के लिए बहुचर्चित हैं, आज चण्डीगढ़ पधारे और यहां भी उन्होंने अपने इसी रूप का परिचय दिया।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (एएचपी) व राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बांग्ला देश में हिन्दुओं को दुर्दशा से बचाने को लेकर केंद्र सरकार को मशवरा दिया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए चावल, नमक और ब्रह्मपुत्र एवं गंगा नदियों के पानियों की आपूर्ति तुरंत बंद कर देनी चाहिए। और यदि फिर भी हालात न सुधरें तो, सन् 71 की तरह फौज भेज कर दुनिया के नक्शे से बांग्लादेश को साफ करना ही एकमात्र हल है।
उन्होंने अपने देशव्यापी हिन्दू ही आगे मिशन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ये अभियान देश में हिन्दुओं के लिए सुलभ एवं मुफ़्त स्वास्थ्य तथा शिक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि उनका एकमत मकसद हिंदुओं को सशक्त करने के बारे में है