हिमाचल महासभा पंजीकरण द्वारा दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में करवाया गया

#bnnindianews  रिपोर्ट रोशन लाल शर्मा :
हिमाचल महासभा पंजीकरण द्वारा दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में करवाया गया जिसमें हिमाचल महासभा की चार टीमों ने भाग लिया। चार टीमे जिनके नाम हमीरपुर टाइगर ऊना इलेवन कांगड़ा किंग और मंडी वॉरियर्स ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के कन्वीनर संजीव शर्मा जी ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा काम महासभा की सदस्यों को बांट दिया था। सभी सदस्यों ने जिन्हें काम सोपा गया था अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही कुशलता के साथ निभाई।  IMG 20251215 WA03258

उना इलेवन की टीम सभा के ही सदस्य गुरमुख ठाकुर, हमीरपुर टाइगर की टीम दीपक शर्मा संयुक्त सचिव हिमाचल महासभा, मंडी वेरियस की टीम शिविंदर मधोत्रा, जिला मुखिया मंडी और कांगड़ा किंग की टीम कि जिम्मेदारी अजय गुलेरिया जी ने संभाली थी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को निम्बस डिफेंस एकेडमी सेक्टर 34 चंडीगढ़ और कैपिटल बेकरी, सेक्टर 10 चंडीगढ़ द्वारा स्पॉन्सर किया गया। कैपिटल बेकरी के मालिक होशियार सिंह ठाकुर जी ने महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति एवं महासचिव भागीरथ शर्मा जी के साथ मिलकर सरस्वती मां की जोत जगा कर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। तथा कैपिटल बेकरी के मालिक होशियार सिंह ठाकुर जी ने जी ने पहले मैच की दोनों टीमों के साथ हाथ मिलाकर मैच की शुरुआत करवाई।

टूर्नामेंट का पहला मैच ऊना इलेवन और हमीरपुर किंग के बीच में खेला गया। हमीरपुर टाइगर ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 95 रन का टारगेट उना इलेवन को दिया। उना इलेवन ने 10 ओवर में 95 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। अंत में सुपर ओवर खेला गया जिसमें हमीरपुर किंग की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच कांगड़ा किंग और मंडी वेरियस के बीच में खेला गया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच के खिलाड़ियों को व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं हिमाचल महासभा के सलाहकार संजीव चढ़ा जी ने दोनों टीमों के साथ हाथ मिलाकर और आशीर्वाद देकर मैदान में खेलने के लिए रवाना किया। पहले कांगड़ा मैच खेलते हुए मंडी वेरियस को 91 रन का टारगेट दिया, मंडी वेरियस की टीम 10 ओवर में सिर्फ़ 75 रन ही बना सकी। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हमीरपुर टाइगर और कांगड़ा किंग के बीच में खेला गया। फाइनल मुकाबले में हमीरपुर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 122 रन बनाकर कांगड़ा किंग्स को 123 रन का टारगेट दिया। लेकिन कांगड़ा किंग 108 रन पर ही सिमट गई। फाइनल मैच में हमीरपुर टाइगर ने 14 रन से जीत हासिल की। अंत में निम्बस अकैडमी के अध्यक्ष अजय गुलेरिया की पत्नी श्रीमती प्रियंका गुलेरिया ने दोनों टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। IMG 20251215 WA0327

हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति हर महीने कुछ ना कुछ प्रोग्राम करवाते रहते हैं, तथा उनकी टीम हमेशा उनके साथ हर काम को सफल बनाती है। यह जानकारी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »