#bnnindianews बंगारस्यूं विकास समिति ने जीएमएसएच-32 के सहयोग से आयोजित किया 16वां रक्तदान शिविर, 104 यूनिट रक्त संग्रहित
चंडीगढ़: बंगारस्यूं विकास समिति चंडीगढ़ ने गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMSH)-32 के सहयोग से सेक्टर-29 स्थित गढ़वाल भवन में अपना 16वां वार्षिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। 
समिति के प्रवक्ता जगदीश सिंह बंगारी ने बताया कि शिविर को रक्तदाताओं का शानदार समर्थन मिला। कुल 132 महिला और पुरुष रक्तदाता पंजीकरण के लिए आए, जिनमें से 104 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। यह प्रयास जीएमएसएच-32 के ब्लड बैंक को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
🌟 गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रक्तदाताओं का सम्मान
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन सिंह नेगी, उप निदेशक (सेवानिवृत्त), भारत सरकार और लक्ष्मण सिंह रावत, प्रांतीय अध्यक्ष, सहकार भारती, चण्डीगढ़ तथा वरिष्ठ सचिव (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री हरियाणा ने शिरकत की। इन गणमान्य व्यक्तियों ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को सम्मानित किया।
✨ विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई विशेष अतिथि और गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
-
पार्षद गुरबक्श रावत
-
शिखा रावत पंवार, डीएम एआइसी
-
हरीश चंद्र बडतवाल, प्रधान, गढ़वाल सभा, पंचकूला
-
शंकर सिंह पंवार, प्रधान, गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़
-
रबि रावत, मीडिया प्रभारी, भाजपा, चण्डीगढ़
-
सतीश जोशी
-
राजेन्द्र नौडियाल
-
धर्मपाल रावत
-
बीएस बिष्ट
-
गिरीशचंद्र बमराडा
-
बीबी बहुगुणा
समिति ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों, और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह शिविर सफल हो पाया। समिति ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।