Bharat News Network : श्री वर्मा को वित्तीय साक्षरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, 23 नवंबर 2025:
इंडिया एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स (AMFI) ने सिटिज़न्स अवेयरनेस ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुरिंदर वर्मा को निवेशक जागरूकता और वित्तीय शिक्षा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
यह सम्मान भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के दौरान, प्रगति मैदान के SEBI पवेलियन, हॉल नंबर 3 में वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग प्रतिनिधियों और वित्तीय क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। 
AMFI ने श्री वर्मा के निरंतर प्रयासों और उनके द्वारा नागरिकों को विश्वसनीय, सुलभ और व्यावहारिक निवेश ज्ञान प्रदान करने के कार्य के लिए सम्मानित किया है। उनके व्यापक आउटरीच और शैक्षिक कार्यक्रमों ने देशभर में, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, निवेशक जागरूकता को मजबूती दी है।
AMFI के एक अधिकारी ने श्री वर्मा के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “श्री सुरिंदर वर्मा ने भारत में निवेशक शिक्षा को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी पहलों ने हजारों लोगों को उनके वित्तीय अधिकार, जिम्मेदारियां और अवसर समझने में मदद की है। AMFI उनके उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा है।”
यह सम्मान “इन्वेस्टर अवेयरनेस एंड एजुकेशन – 2025” कार्यक्रम के तहत “भारत का शेयर बाजार” पवेलियन में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी और सुचारू समन्वय देखने को मिला, जिसमें AMFI की समर्पित टीम ने सहयोग किया।
इस सम्मान से उन व्यक्तियों के महत्व को रेखांकित किया गया है, जो भारत की वित्तीय जागरूकता प्रणाली को लगातार मजबूत कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की प्रशंसा और AMFI की पूरे देश में निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के पुनः पुष्टि के साथ हुआ।