IFFI 2025 में वध 2 की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

Bharat News Network :-

चण्डीगढ़ ​ ( अमरपाल नूरपुरी ) : बहुत इंतज़ार किए गए इस स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 को, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने काम किया है, 56वें IFFI 2025 में शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म की स्क्रीनिंग एक भरे हुए ऑडिटोरियम में हुई और दर्शकों ने जोरदार तालियों से इसे सराहा। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि यह 2026 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ में से एक है।

अपनी दमदार और नई कहानी के साथ वध 2 हर तरह से पहली फिल्म से एक कदम आगे नज़र आती है। IFFI 2025 में रिलीज़ से महीनों पहले इसकी स्क्रीनिंग होना भी यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी तैयार फिल्म पर पूरा भरोसा है।

*रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा*, “इस बार का IFFI प्रीमियर वध 2 की पूरी टीम के लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा। ऑडियंस से मिली गर्मजोशी और उत्साह ने हमें बहुत हौसला दिया है। अब हम 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के साथ बाँटने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे।”

प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा, “लोगों ने वध को सालों से बहुत प्यार दिया है, इसलिए अब वध 2 से उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं। IFFI में मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने हमें और भरोसा दिया है कि हम वध फ्रेंचाइज़ के ज़रिए मज़बूत और असरदार कहानियाँ बताते रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »