ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने किया ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE का अनावरण

Bharat News Network :- चंडीगढ़: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE की बुकिंग शुरू करने का एलान किया। अर्बन मोबिलिटी को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को स्टाइल, इनोवेशन और टेक-अप की सोच के साथ तैयार किया गया है। यह मोबिलिटी से परे जाने का अनुभव देती है। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन मोबिलिटी के क्षेत्र में नए रोमांचक अध्याय की शुरुआत है, जिससे नए मानक स्थापित करने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता दिखती है। बेहतरीन स्टाइलिंग से लेकर टेक-रिच केबिन तक ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी ड्राइव में ज्यादा स्टाइल, ज्यादा कम्फर्ट और ज्यादा इनोवेशन चाहते हैं। ग्राहक 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ पूरे भारत में किसी भी ह्यूंडई डीलरशिप पर जाकर या https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/newcar/bookacar?modelId=1Q पर क्लिक करके ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को बुक कर सकते हैं।
एच एम आई एल ने आज रोमांचक, बोल्ड एवं शानदार फिल्म के साथ ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE का अनावरण किया, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और उनके रोंगटे खड़े कर दिए। इस फिल्म में फाइटर जेट की प्रिसाइजन, पावर और टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस से प्रेरणा ली गई है, जो ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE की अत्याधुनिक क्षमताओं और भरोसेमंद एसयूवी स्टांस का प्रतीक है। इस फिल्म के केंद्र में एच एम आई एल की ब्रांड एंबेसडर एवं ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण हैं, जिनकी मौजूदगी और करिश्माई व्यक्तित्व ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के डायनामिक एटीट्यूड एवं प्रोग्रेसिव स्पिरिट के अनुरूप है। वह एक ऐसे मजबूत भारतीय ग्राहक का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो आत्मविश्वास से भरपूर, आगे की सोच रखने वाला और बिना डरे जिम्मेदारी लेने वाला है।
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को पेश करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने कहा, ’ह्यूंडई VENUE भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी में से है। 7 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के परफेक्ट ब्लेंड के तौर पर इसे चुना है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के साथ हम सफलता की इस कहानी को आगे ले जाना चाहते हैं और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करते हुए बोल्ड डिजाइन और मॉडर्न प्रीमियमनेस को नई परिभाषा देना चाहते हैं, जो आज के ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप हो। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE सच्चे मायनों में ‘टेक अप गो बियॉन्ड’ के हमारे विजन के अनुरूप है, जिससे ऐसा ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है, जो डायनामिक भी है और ग्राहकों की बदलती जीवनशैली से गहराई से जुड़ा हुआ भी है।’
मजबूत एक्सटीरियर: अर्बन, एलिवेटेड और अनडिनायबली बोल्ड
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE अपनी मजबूत बनावट, शक्तिशाली अनूठी पहचान और जबर्दस्त मौजूदगी के साथ सड़क पर खास नजर आती है। ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर व्हील आर्क डिजाइन, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, आर16 (डी= 405.6 एमएम) डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ब्रिज टाइप रूफ रेल के साथ उकेरी गई कैरेक्टर लाइन्स और इन-ग्लास VENUE एम्ब्लेम जैसे डिजाइन एलिमेंट से इसके एसयूवी कैरेक्टर में निखार आता है और इसकी मौजूदगी खास बनती है। इसके टॉलर एवं वाइडर बॉडी डायमेंशन से इसके कॉन्फिडेंट स्टान्स की झलक दिखती है, जिससे एक शक्तिशाली एवं अनूठी एसयूवी के रूप में इसकी छवि मजूबत होती है।
एक्सटीरियर के प्रमुख बिंदु:
· टॉलर एवं वाइडर डायमेंशन (मौजूदा VENUE से 48 मिमी टॉलर और 30 मिमी वाइडर)
· डायमेंशन (मिमी): 3995 (लंबाई) * 1800 (चौड़ाई) * 1665 (ऊँचाई) * 2520 (व्हीलबेस)
· क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप
· ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल
· होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप
· रियर होराइजन एलईडी टेल लैंप
· डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल
· ब्रिज टाइप रूफ रेल्स
· सिग्नेचर सी-पिलर गार्निश
· इन-ग्लास वेन्यू एम्ब्लम
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE का स्टाइलिश इंटीरियर: जहां टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का होता है संगम
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के इंटीरियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे एक कनेक्टेड लाइफस्टाइल-फर्स्ट एक्सपीरियंस मिलता है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE में कदम रखते ही आपका स्वागत एक H-आर्किटेक्चर केबिन से होता है, जिसे कॉम्पैक्ट एसयूवी के अनुभव को खास बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। डुअल टोन इंटीरियर (डार्क नैवी एवं डव ग्रे) और एंबिएंट लाइटिंग (मून व्हाइट) के साथ कॉफी टेबल सेंटर कंसोल पूरे केबिन के माहौल को खुशनुमा और आकर्षक बना देते हैं। डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेराजो टेक्स्चर्ड क्रैश पैड गार्निश से इंटीरियर से प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप का एहसास होता है और इसकी अपील बढ़ जाती है।
इस केबिन के सेंटर में इन्फोटेनमेंट एवं क्लस्टर समेत डुअल 62.5 सेमी (12.3 इंच + 12.3 इंच) कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले से आसान कनेक्टिविटी और टेक फॉरवर्ड एवं प्रीमियम अनुभव मिलता है।
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे इसमें बैठे यात्रियों को पूरा आराम मिलता है। इसमें 2-स्टेप रिक्लाइनिंग सीट, रियर विंडो सनशेड, रियर एसी वेंट और VENUE ब्रांडिंग के साथ डुअल टोन लेदर^ सीट दी गई है।
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE में अच्छे खासे हेडरूम और शोल्डर रूम के साथ स्पेशियस केबिन और ज्यादा लेगरूम मिलता है, जो इसके बड़े व्हीलबेस (मौजूदा VENEU से 20 मिमी ज्यादा) के अनुरूप है। स्कूप्ड फ्रंट सीटबैक से पीछे बैठे लोगों को ज्यादा लेगरूम मिलता है, जो हर सफर को आरामदायक एवं मजेदार बना देता है। वाइडर डोर ओपनिंग और सोच समझकर तैयार एंट्री पॉइंट्स से कार में चढ़ना (इनग्रेस) और कार से उतरना (एग्रेस) आसान हो जाता है, जिससे इससे मिलने वाली सहूलियत बढ़ जाती है। बेहतर सीट बोल्स्टरिंग से ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE से ज्यादा आराम, बेहतर पोश्चर और सपोर्ट मिलता है, खासकर गाड़ी मोड़ते समय या लंबे सफर के दौरान।
इंटीरियर के प्रमुख बिंदु:
· लंबा व्हीलबेस (2520 मिमी)
· 62.5 सेमी (12.3 इंच + 12.3 इंच) के दो कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले
· रियर विंडो सनशेड
· VENUE ब्रांडिंग वाली डुअल टोन वाली लेदर^ सीटें
· सराउंड एम्बिएंट लाइटिंग के साथ कॉफी टेबल सेंटर कंसोल
· क्रैश पैड पर एम्बिएंट लाइटिंग (मून व्हाइट)
· टेराजो- टेक्स्चर्ड क्रैश पैड फिनिश
· प्रीमियम लेदर^ आर्मरेस्ट
· डी-कट स्टीयरिंग व्हील
· इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीटें
· 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीटें
· रियर एसी वेंट
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प:
तीन इंजन ऑप्शन – कप्पा 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल, कप्पा 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और यू2 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल के साथ ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE में पूरी विविधता मिलती है। इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के रूप में तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलते हैं। इससे सभी तरह के ड्राइवर्स के लिए डायनामिक एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के वैरिएंट ऑप्शन:
नेक्स्ट जेन ग्राहकों की उम्मीदों के अनुरूप ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE में ह्यूंडई एक्सपीरियंस से प्रेरित ‘HX’ के नाम वाले वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। वैरिएंट्स के अल्फा न्यूमरिक नाम से टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस का एहसास होता है। इस सोच से इनोवेशन, इंडीविजुअलिटी और ट्रेंड के प्रति जागरूक ग्राहकों की लाइफस्टाइल को लेकर ब्रांड की प्रतिबद्धता की झलक दिखती है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के निम्नलिखित वैरिएंट उपलब्ध होंगे:IMG 20251024 WA0167
पेट्रोल
डीजल
HX 2
HX 2
HX 4
HX 5
HX 5
HX 7
HX 6
HX 10
HX 6T

HX 8

HX 10
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के कलर ऑप्शन:
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को छह मोनोटोन शेड और दो स्टाइलिश डुअल टोन कॉम्बिनेशन में उपलब्ध कराया जाएगा। आप चाहे साधारण रहना पसंद करते हों या कुछ बोल्ड कंट्रास्ट चाहते हों, इसमें हर किसी के व्यक्तित्व के अनुरूप कलर मिलेगा।
मोनोटोन
डुअल टोन
हेजल ब्लू (नया कलर)
एबिस ब्लैक रूफ के साथ हेजल ब्लू (नया कलर)
मिस्टिक सफायर (नया कलर)
एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट
एटलस व्हाइट

टाइटन ग्रे
ड्रैगन रेड
एबिस ब्लैक
7 लाख से ज्यादा ग्राहकों के दिल जीतकर ह्यूंडई VENUE ने भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। अब ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के साथ ह्यूंडई एक बार फिर इस सेगमेंट को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है, जिसमें प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजी को डायनामिक डिजाइन से मिलाया गया है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को 4 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी ह्यूंडई डीलरशिप पर जा सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए www.hyundai.com पर लॉग ऑन करें।IMG 20251024 WA0165

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »