आज हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ कि जनरल हाउस बैठक मूनी जी मन्दिर सैक्टर 23 में

Bharat News Network: आज हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ कि जनरल हाउस बैठक मूनी जी मन्दिर सैक्टर 23 में अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापती जी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमें मंच संचालन प्रोपगैण्डा सैकट्री सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

महासचिव भागीरथ शर्मा में महासभा द्वारा विगत छःमहीनों में करवाऐ कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण दिया व सभागार में मौजूद सदस्यों को महासभा द्वारा करवाऐ कार्यक्रमो के दौरान आय व्यय व बचत के सम्बन्धित रूबरू करवाया जिसमें महासचिव द्वारा बताया गया कि छः महीनों में किए लगभग 11 लाख के भारी भरकम खर्च को करने के बाद भी महासभा दानी सज्जनों के सहयोग स्वरूप तक़रीबन साढ़े पाँच लाख रुपए मुनाफ़े में चल रही है इस दौरान महासभा द्वारा प्राकृतिक आपदा पिड़ीतो के लिए सभी बहुत बड़ा योगदान दिया गया।

आज हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ कि जनरल हाउस बैठक मूनी जी मन्दिर सैक्टर 23 में

बैठक के दौरान कर्मठ जुझारू सदस्यों को महासभा के लिए उनके द्वारा दिए बहुमूल्य योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त महासभा संविधान में भी कुछ संशोधन किए गए व कुछ पदाधिकारियों को समय न देने के कारण पदभार मुक्त किया गया व इच्छुक कर्मठ महासभा के प्रती समर्पित सदस्यों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई ।जनरल हाउस बैठक में मौजूद सदस्यों नें प्रस्तुत मुद्दों को बड़ी गम्भीरता से सुना व अपने बहुमूल्य आक्षेप व सुझाव दिए व ध्वनिमत से सहमती दि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »