प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किया जमकर डांस

Bharat News Network:

चंडीगढ़:–करवाचौथ के लिए जैसे ही मात्र दो दिन बचे हैं, ऐसे में त्योहार के लिए सेलिब्रेशन भी तेज हो गई है। मार्केट में यहां चारों तरफ करवाचौथ की रौनक देखने को मिल रही है, वहीं लेडीज क्लब भी अब बढ़-चढ़कर सेलिब्रेशन करने लग गए हैं। शुक्रवार काे सेक्टर 21 के सखी संगम क्लब की तरफ से एक प्री करवा सेलिब्रेट किया गया। समाराेह में सेलिब्रेशन के लिए महिलाएं ड्रेसअप होकर पहुंची।कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र गेम्स, रैंप वाक, डांस रहा। इस इवेंट में शहर की लगभग 100 महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवा चौथ के आयोजन में उमंग के रंग भर दिए। वही इस मौके अमिता मित्तल, सुमन गुप्ता, अनु अग्रवाल, कविता, स्वाति, शिखा, सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली भी उपस्थित थे।

प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किया जमकर डांस
प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किया जमकर डांस

 

इस दौरान रंग बिरंगे और आकर्षक परिधानों से सुसज्जित और सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी इस रोचक कार्यक्रम जिसमें महिलाओं ने जम कर मौज मस्ती की और धमाल मचाया। ढोल की थाप और हिंदी पंजाबी गीतों की धुनों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए अपनी-अपनी मेहंदी दिखाते हुए डांस किया और तंबोला सहित अन्य कई मनोरंजक गेम्स का आनंद भी लिया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित जन के लिए रिफ्रेशमेंट का भी इंतजाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »