चंडीगढ़ – 17 सितम्बर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मौली बैदवान शाखा, चंडीगढ़ क्षेत्र में वित्तीय सेवाएँ विभाग (भारत सरकार) एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के मार्गदर्शन में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार गोयल, संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएँ विभाग, भारत सरकार रहे। उनके साथ नवनीत सिंह, उप महाप्रबंधक, आरबीआई चंडीगढ़ उपस्थित थे। स्वागत टी.सी. मीणा, उप ज़ोनल हेड और राम कुमार यादव, क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया।
अन्य वरिष्ठ अधिकारी राज किरण जोहरी (नाबार्ड पंजाब), आर.के. मीणा (एसएलबीसी), सोमदास (पीएनबी मोहाली), अशोक पुनिया (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) और एम.के. भारद्वाज (एलडीएम) भी मौजूद रहे।
गोयल ने जन-धन से जुड़ी बीमा योजनाओं—प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना—की जानकारी दी और ग्राहकों से धोखाधड़ी रोकने हेतु केवाईसी अपडेट करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भाग लिया और किफायती बीमा के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा पर जोर दिया गया।