नगर निगम चुनाव प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग

#bnnindianews

चंडीगढ़। नगर निगम, चंडीगढ़ के आगामी चुनाव, जो कि 29 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाने निर्धारित हैं, को लेकर चुनाव प्रक्रिया पर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक ओर जहां प्रशासनिक अधिसूचना एवं सार्वजनिक वक्तव्यों में चुनाव हाथ खड़े करके कराने का उल्लेख है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम सचिवालय द्वारा जारी पत्र में वन बाय वन वोटिंग (व्यक्तिगत मतदान) का उल्लेख किया गया है।

माननीय गवर्नर महोदय द्वारा पूर्व में सार्वजनिक रूप से यह कहा गया था कि इस बार नगर निगम का चुनाव हाथ उठाकर कराया जाएगा। इसी क्रम में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से भी मीडिया के माध्यम से यही जानकारी दी गई थी। इसके अलावा, अधिसूचना संख्या MC/Secretary/2026/21 दिनांक 13.01.2026 (एजेंडा ब्रांच) के माध्यम से विधिवत नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

हालांकि, हाल ही में नगर निगम के सचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र में श्री रमनीक सिंह बेदी को प्रेसाइडिंग ऑफिसर नियुक्त करते हुए चुनाव प्रक्रिया वन बाय वन वोटिंग के माध्यम से कराने का उल्लेख किया गया है। एक ही चुनाव के लिए दो अलग-अलग प्रक्रियाओं के उल्लेख से निर्वाचित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

इस विषय को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने डिप्टी कमिश्नर, चंडीगढ़ से चुनाव प्रक्रिया पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि चुनाव की विधि को लेकर एकरूप और स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि यह स्पष्ट किया जाए कि नगर निगम चुनाव जारी अधिसूचना के अनुसार हाथ खड़े करके कराए जाएंगे या व्यक्तिगत मतदान (वन बाय वन वोटिंग) के माध्यम से, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »