#bnnindianews
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ की स्टार्टअप सेल ने संस्थान के इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) 8.0 के तत्वावधान में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के सहयोग से “द स्टार्टअप स्पार्क” शीर्षक से एक संवादात्मक सत्र का सफल आयोजन किया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना तथा उन्हें नवाचार और स्टार्टअप से जुड़े मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत नवगठित स्टार्टअप सेल की कोर टीम का अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें नेतृत्व की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को सौंपी गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में टेराफैक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री अनुभी खंडेलवाल उपस्थित रहीं। उन्होंने एक उद्यमी के रूप में अपने अनुभव साझा किए तथा नई स्टार्टअप संस्कृति, भारत में स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध सरकारी नीतियों, फंडिंग और सहायता योजनाओं पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही और वे चर्चा किए गए विषयों से अत्यंत प्रेरित दिखाई दिए। यह सत्र विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने में सफल रहा और परिसर में नवाचार, स्टार्टअप गतिविधियों तथा महिला उद्यमिता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ किया।