#BNNINDIANEWS
चंडीगढ़/मोहाली:
लायंस क्लब पंचकुला डायनेमिक, जो कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल—विश्व की सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित स्वैच्छिक सेवा संस्थाओं में से एक की इकाई है, ने आज चंडीगढ़ और मोहाली में जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान आयोजित किया। इस मानवीय सेवा के अंतर्गत लगभग 120 कंबल ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वितरित किए गए।
इस अवसर पर लायन राम जी दास वही ने कहा कि कंबल वितरण लायंस क्लब पंचकुला डायनेमिक की एक नियमित एवं सराहनीय सामाजिक सेवा गतिविधि रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, क्लब ने जनवरी माह में पुनः यह सेवा कार्य किया, जो मानवता की सेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लायन बृज लाल, पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब पंचकुला डायनेमिक एवं वर्तमान में महासचिव, वेलफेयर एसोसिएशन एसबीआई (SAWA), चंडीगढ़ सर्किल, ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। सामाजिक, कल्याणकारी एवं जनहित कार्यों में उनकी निरंतर सक्रिय भूमिका सर्वविदित है, और वे संगठनात्मक दायित्वों से परे भी विभिन्न मानवीय गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं।
इस सेवा परियोजना को सफल बनाने में लायन रघबीर सिंह, लायन जसविंदर सिंह तथा लायन गुरदेव सिंह का विशेष सहयोग रहा, जिनके सामूहिक प्रयासों से कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
लायंस क्लब पंचकुला डायनेमिक ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के वैश्विक सेवा मिशन के अनुरूप समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।