प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन ने सेक्टर-22 में मनाया लोहड़ी पर्व

#bnnindianews  चंडीगढ़,
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर-22 में पारंपरिक तरीके से लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के पैटर्न व पूर्व मेयर सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान कमल गुप्ता , वर्तमान प्रधान विक्रम चोपड़ा, महासचिव जितेंद्र सिंह दादरा,तरलोचन सिंह बिट्टू,गौरव कंसल सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे को लोहड़ी व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही संस्था ने नववर्ष के आगमन के बावजूद प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स से जुड़ी समस्याओं के पूर्ववत जारी रहने पर चिंता व्यक्त की।

संस्था की ओर से शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से शेयर-वाइज रजिस्ट्री सहित अन्य लंबित मुद्दों को अतिशीघ्र हल करने की मांग की गई, ताकि रियल एस्टेट सेक्टर को राहत मिल सके और कार्यप्रणाली सुचारू हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »