फूल खिले हैं गुलशन गुलशन” के तहत मैडम गुलशन सोनी ने होटल सोलिटेयर मनीमाजरा, चंडीगढ़ में एक यादगार संगीतमय शाम का आयोजन किया

#bnnindianews

“फूल खिले हैं गुलशन गुलशन” के तहत मैडम गुलशन सोनी ने होटल सोलिटेयर मनीमाजरा, चंडीगढ़ में एक यादगार संगीतमय शाम का आयोजन किया, जिसमें भारतीय फिल्म उद्योग के महान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि दी गई। धर्मेंद्र की फिल्मो के गीत सुनाकर उन्हें याद किया। हरेक व्यक्ति ने अपनी अदा से उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोना शर्मा और राज कुमार बातीश (के आजा तेरी याद आयी), रमेश अनेजा (पल पल दिल के पास), न्यायाधीश संजय सचदेवा (लेना होगा जनम हमें कई कई बार), किशोर शर्मा ने (मैं कहीं कवि न बन जाऊ), राम आनंद व निखत अली (प्यार का बंधन टूटे न) अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री सत्वंत कौर ने विशेष अतिथियों न्यायाधीश संजय सचदेवा, क्विज मास्टर किशोर कुमार शर्मा, डॉ मंजीत बल और संगीत निर्देशक सुभाष कटारिया के साथ इस अवसर पर शिरकत की। पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री ने कहा धर्मेंदर पंजाबी है

लेकिन दुनियां के महान एक्टर है, इन लोगों को यहां गाते देख अच्छा लगा कि अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के बाद न केवल अपना शौंक पुरा कर रहें है बल्कि जिंदगी का भरपूर आनंद ले रहें हैँ, डिप्रेशन कभी इनके पास फटक भी नहीं सकता। वहीं ग्लोबल क्रिएशन्स के डॉ मंजीत बल ने मुक्त कंठ से बेहद ऑर्गनिज़ड प्रोग्राम की तारीफ की, एक्टर, सिंगर व क्विज मास्टर किशोर शर्मा विशेष अतिथि मतलब चीफ गेस्ट ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम उन्हें ऊर्जावान रखते हैँ। वो बार बार लगातार ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहेंगे।

कार्यक्रम आर्गेनाइर स्टेज होस्ट व सिंगर गुलशन सोनी ने बताया कि लगभग 45 गीत प्रस्तुत किये गए, जिसमे तकरीबन 60 के आसपास सिंगर थे, मैडम ने सभी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया। शाम को श्रोताओं ने जीवंत प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जो धर्मेंद्र जी के भारतीय सिनेमा में योगदान को श्रद्धांजलि देने का एक शानदार तरीका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »