मेहनत के बगैर सफलता नहीं मिलती : निधिबेन ए वेघेला

#bnnindianews

मेहनत के बगैर सफलता नहीं मिलती : निधिबेन ए वेघेला

फिल्म निर्माण एवं संगीत के क्षेत्र में कई युवा उभरते निर्माता अपनी किस्मत आजमा रहे है जिन्हें एक अच्छे प्लेटफार्म की तलाश है। ऐसे निर्माताओं में गुजरात की युवा कार्यकारी निर्माता निधिबेन ए वेघेला भी शामिल है जो गत चार -पांच बरसों से इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब हैं।

मधुर स्वभाव की निधिबेन ए वेघेला ने बताया कि वह गुजरात में गांधीनगर के अंबिका नगर क्षेत्र की रहने वाली हैं। स्कूल–कॉलेज के समय से ही फ़िल्मों और संगीत में उसकी गहरी रुचि थी। वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी खुलकर भाग लेती थी। उसका एक ही सपना था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह फ़िल्मी क्षेत्र में वह नाम कमाए।

जनवरी 2004 को गुजरात की मिडल क्लास फैमिली में जन्मी निधिबेन ए वेघेला ने गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद माता-पिता की रज़ामंदी से फ़िल्म लाइन में जाने का फैसला किया।

जोश से भरपूर इस महिला कार्यकारी निर्माता ने कुछ अरसे तक फ़िल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में अनुभवी निर्माताओं की छत्र–छाया में रहकर उनसे विधिवित जानकारी हासिल कीं। उसके बाद निधिबेन ए वेघेला ने पंजाबी और गुजराती संगीत वीडियो का निर्माण शुरू किया। अब तक वह बहुत से पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के निर्माण में बतौर कार्यकारी निर्माता काम कर चुकी है।

उसके सहयोग से तैयार पंजाबी वीडियो गीतों में प्रसिद्ध गायक बलराज का गीत ‘शमला ‘,कमाल खान का गीत ‘तेरी हो ‘, हूर कौर का गीत ‘चन ते चकोर ‘ और लाभ हीरा का गीत ‘टुट गी ‘ शामिल हैं जिन्हे अच्छा रिस्पांस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »