जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त चंडीगढ़ निशांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई

चंडीगढ़, 27 नवम्बर 2025: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज उपायुक्त चंडीगढ़,  निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी (ट्रैफिक), एसडीएम, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वास्तुशिल्प विभाग एवं एनएचएआई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों द्वारा लागू किए गए गति-नियंत्रण उपायों तथा राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप सड़क संकेतों के अद्यतन कार्य पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को विभिन्न सड़कों पर कर्ब ऊँचाई बढ़ाने संबंधी कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

इंजीनियरिंग विभाग को विभिन्न लाइट प्वाइंट्स पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग को पुनः चिह्नित करने तथा दृश्यता और समग्र सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सड़क किनारों पर पेड़ों की त्वरित कटाई-छंटाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने एसडीएम (सेंट्रल) को पीईसी से खुद्दा अलीशेर तथा पीजीआई से खुद्दा लाहौरा तक के मार्ग पर विशेष अवैध अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने और अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को इन मार्गों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया जाए ताकि:
• अवैध विक्रेताओं की दोबारा वापसी रोकी जा सके,
• पीक आवर्स में पैदल व वाहनों की आवाजाही को विनियमित करने में सहायता मिल सके,
• ट्रैफिक पुलिस को जाम प्रबंधन में सहयोग मिल सके,
• प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा गतिविधियों के दौरान प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

यह तैनाती सुनिश्चित करेगी कि अवैध विक्रेता दोबारा न लौटें तथा यातायात में बाधा उत्पन्न न करें, जिससे सुचारु और निर्बाध यातायात प्रवाह बना रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस असिस्टेंस बूथ के निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण किया जाए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि को ईदार (Emergency Device for Accident Response) प्रणाली को शीघ्र लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया को तेज करेगी, घायलों के समय पर स्थानांतरण को सुनिश्चित करेगी, अस्पतालों, एम्बुलेंसों और प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगी तथा दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगी। उन्होंने इसे जल्द से जल्द क्रियाशील करने पर जोर दिया, जिससे चंडीगढ़ की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »