Bharat News Network : चंडीगढ़, 20 नवंबर 2025:चंडीगढ़ हाफ मैराथन 2025 का आयोजन रविवार, 23 नवंबर 2025 को कैपिटल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1 से किया जाएगा। चंडीगढ़ लाइफ द्वारा आयोजित इस मैराथन में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। करीब 1100 प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में दौड़ लगाएंगे, जिसका उद्देश्य फिटनेस और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य आयोजक राहुल गोयल और डैनी कुमार ने बताया कि मैराथन का फ्लैग-ऑफ सुबह 5:30 बजे किया जाएगा। इवेंट में प्रोफेशनल रनर्स और फिटनेस प्रेमियों के लिए हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी रन, 5 किमी और 3 किमी फन रन, साथ ही एक विशेष वॉकाथन शामिल रहेगा।
समापन समारोह के दौरान मेयर हरप्रीत कौर बाबला सभी श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण शनिवार को बंद हो जाएंगे। 21 किमी रेस के आयु वर्ग 18–35 वर्ष, 36–45 वर्ष और 46 वर्ष से अधिक निर्धारित किए गए हैं।
रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को ड्राई-फिट टी-शर्ट, टाइम्ड बिब, फिनिशर मेडल, ई-सर्टिफिकेट, कैरी बैग, रूट पर हाइड्रेशन सपोर्ट, रिफ्रेशमेंट और ऑफिशियल इवेंट फोटोग्राफ्स सहित पूरा रेस किट प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर स्पार्टाथलॉन (एथेंस से स्पार्टा तक 246 किमी की कठिन दौड़) पूरा कर चुके अमित सिंगला और मैराथन के ब्रांड एंबेसडर हरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रनिंग इवेंट्स से क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ेगा और नए धावकों को अपनी क्षमता पहचानने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम को टाइटल पार्टनर सड्डा पैटर, को-पावर्ड बाय साइबर कॉप्स और मार्बेला, एसोसिएट पार्टनर्स बीएम एजुकेशन, दास एंड ब्राउन और इंस्पायर कनेक्टिविटी, तथा बिग एफएम, पार्क हॉस्पिटल, वृत्ति मीडिया, युवा स्तंभ, वेलवाइब, पुत पंजाब दे, केटलबेल, CDR, चौपाल, बेज कैफे और साइकिलवर्क्स का सहयोग प्राप्त है।