गौचर 18 नवम्बर
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या श्री गोपीनाथ कला संगीतशाला कला मंच गोपेश्वर,स्वजन सांस्कृतिक कला मंच जौनपुर,लोक गायक मंगलेश डंगवाल व लोक गायक अज्जू तोमर व अनूप चांगटा के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुकेश कुमार अनुसूचित जाति के अध्यक्ष, बलबीर घुनियाल जड़ी बूटी आयोग के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।

सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुति जय हो बद्रीनाथ धाम कु,मेरू बुड्या को व्यो च, सांस्कृतिक कला मंच जौनपुर के द्वारा जौनसारी मिक्सिंग सांग,लोकगायक मंगलेश डंगवाल की प्रस्तुति गणेश बंदना, फिरकी बांद,हे गल्यानी,हो सांगा मेरी कश्मीरा, फिरकी घाघूरू आदि प्रस्तुतियां दी सांस्कृतिक संध्या पर अन्तिम प्रस्तुतियां देने मंच पर पहुंचे लोकगायक अज्जू तोमर व अनूप चांगटा की टीम का दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया।
प्रस्तुति जमुना को पाणी,हिल मा चांदी को बटन,झुमका झुमका तेरा कानों मा,ओ साधिका,ठुमक ठुमक हिटण यू पहाड़ों मा,बेडू पाको बारामास के बाद जौनसारी मिक्सिंग सांग व नृत्य की बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां दी।जिस पर दर्शक देर रात तक झुमते रहे।
इस मौके पर मेलाधिकारी सोहन सिंह रांगण, विक्रम सिंह कठैत,रजत चमोली,राजा तिवारी,सुनील कुमार, कैलाश कैडियाल, ममता देवी, विनीत रावत, बिल्लू राणा, नवीन टाकुली के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। मंच का संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया।