कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बठिंडा ने डायबिटीज मेगा हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया

Bharat News Network :-बठिंडा: पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की इकाई कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बठिंडा ने समुदाय के स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियों की समय पर पहचान को बढ़ावा देते हुए डायबिटीज मेगा हेल्थ चेक-अप कैंप का सफल आयोजन किया। कैंप को जनता से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों ने कैंप का दौरा किया और 400 से अधिक लोगों की एंडोक्राइनोलॉजी एवं डायबिटीज से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग की गई। प्रतिभागियों ने HbA1c, ब्लड ग्लूकोज़ टेस्ट, BMI मूल्यांकन, फाइब्रोस्कैन सहित कई मुफ्त जांच सेवाओं का लाभ उठाया।IMG 20251114 WA0660

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसमें कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रमुख अतिथियों में श्री पदमजीत सिंह मेहता, मेयर बठिंडा; श्री जगरोप सिंह गिल, विधायक (AAP) बठिंडा; श्री राजन गर्ग, जिला अध्यक्ष (कांग्रेस); श्री अशोक सिंघल, डायरेक्टर, कृष्णा हॉस्पिटल; सुश्री क्रिती एम. पसरिचा, COO; श्री अर्जित गोयल, डायरेक्टर, पेरिस सिटी; और श्री गुरप्रीत लेहरी, ब्यूरो चीफ, दैनिक जागरण शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने इस पहल को और महत्वपूर्ण बनाया और स्वास्थ्य सेवाओं में जुटी टीमों का उत्साह बढ़ाया।
डॉ. सुशील कोट्रू, चेयरमैन – एंडोक्राइन एवं डायबिटीज विभाग, ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया और डायबिटिक मेला को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने समय पर जांच और नियमित स्वास्थ्य निगरानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, जिससे डायबिटीज से जुड़ी जटिलताओं से बचाव संभव हो सके।
कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी समाज के कल्याण के लिए इस तरह के स्वास्थ्य कैंप और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »