चंडीगढ़, 4 नवंबर: ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE और VENUE N Line की वैश्विक लॉन्चिंग के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। इस लॉन्चिंग से नई बोल्ड डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नई पहचान मिलेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में गेम चेंजर के रूप में ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE और VENUE N Line में टेक्नोलॉजी की खास झलक दिखेगी। हर ड्राइव को ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा कनेक्टेड बनाने के ब्रांड के प्रोग्रेसिव विजन को दर्शाते हुए ये मॉडल्स गो बियॉन्ड की रणनीति को मजबूत करते हैं। ज्यादा की चाहत रखने वाले और हर सफर में शानदार अनुभव चाहने वालों के लिए डिजाइन इन दोनों एसयूवी से बेहतर स्टाइल, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और थ्रिलिंग परफॉर्मेंस का अनुभव होगा। INR 7 89 900 (ex-showroom) रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE मोबिलिटी के फ्यूचर को लोगों की आसान पहुंच में लाएगी और नई पीढ़ी की उम्मीदों को वास्तविकता के रूप में साकार करेगी।

लॉन्च के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘एच एम आई एल में भारत को लेकर हमारी प्रतिबद्धता बहुत गहरी है। हमने हाल ही में 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की घोषणा की है, जो यहां के शानदार बाजार को लेकर हमारे लॉन्ग टर्म विजन को दिखाता है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE एक नए रोमांचक अध्याय की शुरुआत है। हमने अपने अत्याधुनिक पुणे मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से 2030 तक 26 प्रोडक्ट्स तैयार करने की योजना बनाई है और यह उनमें से पहला है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE और ह्यूंडई VENUE N Line की लॉन्चिंग ऑटोमोटिव एक्सीलेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय पड़ाव है।’
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE और ह्यूंडई VENUE N Line को पेश करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं सीओओ श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘2019 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ह्यूंडई VENUE हमारी एसयूवी लाइनअप में सबसे सफल नाम है। इसकी 7 लाख यूनिट्स से ज्यादा बिक्री हुई है और इसने लगातार भारत की टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी में जगह बनाई है। VENUE ने ह्यूंडई की एसयूवी लीडरशिप को मजबूती देने और एक प्रोग्रेसिव एवं कस्टमर-सेंट्रिक ब्रांड के रूप में हमारी पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। परफॉर्मेंस चाहने वाले युवाओं, महत्वाकांक्षी वर्किंग प्रोफेशनल्स की पसंद ह्यूंडई VENUE डायनामिक अर्बन मोबिलिटी और स्पिरिटेड इंडीविजुएलिटी का प्रतीक बन गई है। ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE और ह्यूंडई VENUE N Line की लॉन्चिंग के साथ हम सफलता की इस कहानी को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। नई ह्यूंडई VENUE में खास डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सुपीरियर सेफ्टी और शानदार प्रदर्शन को साथ लाया गया है, जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए मानक बना रही है। यह ह्यूंडई मोटर इंडिया के लिए गर्व का क्षण भी है, क्योंकि ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE को अब एक्सक्लूसिव तरीके से ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में मैन्यूफैक्चर किया जा रहा है। यह ‘मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के विजन और ह्यूंडई मोटर कंपनी की ग्लोबल स्ट्रेटजी में एच एम आई एल की बढ़ती भूमिका का प्रमाण है।’
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE की पांच खूबियां
· टॉलर, वाइडर और लॉन्गर व्हीलबेस – ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE से मिलेगा ज्यादा स्पेस और सड़क पर दिखेगी एसयूवी की दमदार मौजूदगी
· इसमें पेश किया गया है NVIDIA द्वारा एक्सलरेटेड ह्यूंडई का अत्याधुनिक कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट (ccNC) सिस्टम
· डुअल 62.5 सेमी (12.3 इंच + 12.3 इंच) कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले और टेराजो-टेक्स्चर्ड क्रैश पैड के साथ मिलेगा बेहतरीन इन-कार एक्सपीरियंस
· 20 तक ओवर-द-एयर (ओटीए) व्हीकल अपडेट्स में सक्षम कंट्रोलर्स, जिससे बेहतरीन सुविधा और अत्याधुनिक परफॉर्मेंस मिलेगी
· ग्लोबल K1 एन्हास्ड प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी ककून ऑन व्हील्स के रूप में तैयार ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE से सुरक्षा को मिलेगी नई परिभाषा, इसमें 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें से 33 सेफ्टी फीचर्स सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे
· Link for images
ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE N Line की पांच खूबियां
· ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE N Line में ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE की तुलना में 32 एक्सक्लूसिव अपग्रेड दिए गए हैं, जिसमें परफॉर्मेंस कंट्रोल बटन के साथ स्टीयरिंग व्हील, विंग-टाइप स्पॉइलर, ट्विन टिप एक्जॉस्ट व अन्य शामिल हैं, जिससे इसकी स्पोर्टी एवं एथलेटिक स्टांस की झलक मिलती है
· रेड ब्रेक कैलिपर के कन्ट्रास्ट के साथ आर17 (डी = 436.6 mm) डायमंड कट अलॉय व्हील से इस रॉ और डायनामिक एसयूवी की खास मौजूदगी नजर आएगी
· रेड हाइलाइट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर से बेहतरीन इन-केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा, इसमें रिफाइंड सॉफिस्टिकेशन के साथ डायनामिक स्टाइल को ब्लेंड किया गया है
· NVIDIA द्वारा एक्सलरेटेड 31.24 सेमी (12.3”) ccNC नेविगेशन सिस्टम और सी-ओटीए अपडेट्स के साथ ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE N Line से बेहद सुगम और कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा
· ऑल-न्यू ह्यूंडई VENUE N Line में एडीएएस लेवल 2 और 70 से ज्यादा एडवांस्ड एवं 41 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ सुरक्षा को मिलेगी नई परिभाषा
· Link for images