13 वीं बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा 64वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय रंगारंग मेला का भव्य आयोजन

Bharat News Network :  13 वीं बटालियन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने 64वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग मेले का आयोजन बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ किया।
कार्यक्रम में श्रीमती सीमा उनियाल, सेक्टोरल अध्यक्ष, CWA (NWS) मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री दिनेश उनियाल, आईजीपी (NWS) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और उनके परिवारजन भी सम्मिलित हुए।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आकाश में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया, जिसे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कमांडेंट 13 बटालियन एवं सीआरपीएफ परिवारों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। यह देश की शांति, एकता और गौरव का प्रतीक था।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने बटालियन के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों की जानकारी दी तथा इसके शौर्य, साहस और बलिदान की विरासत पर प्रकाश डाला।

WhatsApp Image 2025 10 29 at 7.34.23 PM 2
इसके उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों ने १३वीं बटालियन की विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल्स और गेमिंग स्टॉल्स का अवलोकन किया।
मेले के प्रमुख आकर्षणों में ‘सड्डा पंजाब’ बूथ, जिसमें पंजाबी संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई, तथा आयुध प्रदर्शनी (Weapons Gallery) शामिल थे। इन दोनों आकर्षणों को अतिथियों और आम जनता से विशेष सराहना प्राप्त हुई।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ जवानों एवं विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। जवानों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा और बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गिद्धा नृत्य इस कार्यक्रम की विशेष झलक रहे।
श्रीमती सीमा उनियाल और श्री दिनेश उनियाल ने १३वीं बटालियन द्वारा आयोजित इस शानदार कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा टीम द्वारा दिखाए गए समर्पण और परिश्रम की सराहना की। उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को राष्ट्र सेवा में इसी उत्साह और निष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
समापन समारोह में श्रीमती सीमा उनियाल, अध्यक्ष CWA (NWS) एवं श्री दिनेश उनियाल, आईजीपी (NWS) ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा उनके उत्साह और प्रतिभा की सराहना की।

मेले में स्थानीय नागरिकों और परिवारों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उल्लास, एकता और उत्सव की भावना झलकी। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा, जिसने सीआरपीएफ परिवार की अनुशासन, समर्पण और सौहार्द की भावना को प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »