राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला ने रैगिंग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

पंचकूला, 28 अक्टूबर 2025: माननीय कुलपति प्रो. संजीव शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), पंचकूला में 27 अक्टूबर 2025 को रैगिंग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रैगिंग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित, समावेशी एवं सहयोगपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देना था।

1761661234481811 1 e1761709768719

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पंचकूला श्रीमती सृष्टि गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने रैगिंग के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिवक्ता श्री अक्षय जैन एवं एएसआई श्रीमती शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच रैगिंग विरोधी जागरूकता के महत्व पर प्रेरक व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम में डीन (प्रभारी) प्रो. सतीश गंधर्व, डीएमएस समन्वयक डॉ. गौरव गर्ग, प्रो. प्रह्लाद रघु सहित संस्थान के अन्य सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन एंटी-रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप एम. एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा किया गया।

ऐसे जागरूकता कार्यक्रम यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, जहाँ विद्यार्थी आपसी सम्मान, समझ और सद्भाव के साथ आगे बढ़ सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »