हिंदू संगठनों द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाने की घोषणा

Bharat News Network: चंडीगढ़, 15 अक्टूबर 2025 सिखों के नौवें गुरु ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन सजाने के संबंध में आज प्रेस क्लब चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जत्थेदार बाबा कुलविंदर सिंह (96 करोड़ी) चमकौर साहिब वाले ने कहा कि इस बार श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस हिंदू संगठनों के साथ मिलकर मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिंदू संगठन के परमिंदर भट्टी और एडवोकेट केतन शर्मा ने उनसे मुलाकात की और शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक नगर कीर्तन निकालने पर विचार किया। जिसके बाद उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह से मुलाकात कर इस शहीदी दिवस को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए हिंदू संगठन के परमिंदर भट्टी और एडवोकेट केतन शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार कश्मीरी पंडितों के आह्वान पर श्री गुरु तेग बहादुर जी धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने दिल्ली पहुंचे थे, उसी प्रकार श्री दरबार साहिब से गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब चांदनी चौक, दिल्ली तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नगर कीर्तन निशान साहिब, पंज प्यारे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकाला जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर इस नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वे अपनी कुछ मांगों को प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली तक भी पहुंचाएंगे। जिनमें श्री अमृतसर साहिब से दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखना, बाहरी लोगों के बजाय बच्चों को किताबों में प्राथमिकता के आधार पर सिख गुरुओं के बारे में पढ़ाना और चांदनी चौक, दिल्ली में एक कॉरिडोर बनाना आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर जत्थेदार बाबा कुलविंदर सिंह (96 करोड़ी) चमकौर साहिब वालों ने श्रद्धालुओं से इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ बाबा मान सिंह जी, बाबा मनिंदर सिंह जी, बाबा शेर सिंह जी, बाबा गुरदेव सिंह जी समराला, दिलप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह और परगट सिंह (कौमी इंसाफ मोर्चा) आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »